जानें प्लान, स्पीड, ऑफर, सेट टॉप बॉक्स के बारे में सबकुछ - Jio Giga Fiber Annual General Meeting
करीब सालभर के इंतजार के बाद आखिरकार जियोफाइबर की लॉन्चिंग का ऐलान जियो की ओर से कर दिया गया है. आपको बता दें पहले इसे जियो गीगाफाइबर कहा जा रहा था. इसका ऐलान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 42वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान किया गया. हम यहां आपको जियोफाइबर के प्लान्स, स्पीड, ऑफर और जियो सेट टॉप बॉक्स को लेकर तमाम जानकारियां दे रहे हैं. जियोफाइबर की कीमत: जियो गीगाफाबर के मंथली प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे. फिलहाल एनुअल पैकेज की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है. जियोफाइबर की स्पीड: जियोफाइबर के ग्राहकों को कम से कम 100Mbps की स्पीड मिलेगी और टॉप स्पीड 1Gbps तक की होगी. जियोफाइबर सेटटॉपबॉक्स: Wi-Fi राउटर के साथ ही जियो के ग्राहकों को सेट-टॉप-बॉक्स ग्राहकों को दिया जाएगा. जियो के सेट-टॉप-बॉक्स में कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जोकि पहले कभी नहीं देखे गए. जियो के सेट-टॉप-बॉक्स से एक साथ चार लोगों को वीडियो कॉल किया जा सकेगा. साथ ही सब्सक्राइबर्स फोन्स और टैबलेट के जरिए भी फ्री वीडियो कॉल्स कर सकेंगे. जियो के सेट-टॉप-बॉक्स में कंसोल क्...